-->

जिला प्रशासन धमतरी एवं अंबुजा फाउंडेशन की संयुक्त पहल ग्राम कोलियरी में खुलेगा कौशल प्रशिक्षण केंद्र मधुरिमा गुरुकुल

 


धमतरी । जिले के युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में एक और सराहनीय पहल की जा रही है। जिला प्रशासन धमतरी एवं अंबुजा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में धमतरी जिले के ग्राम कोलियरी में एक कौशल प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जा रही है। इस संबंध में आज कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने अंबुजा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि ग्राम कोलियरी में प्रस्तावित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर कोर्स, रिटेल सेल्स मैनेजमेंट तथा जनरल ड्यूटी असिस्टेंट जैसे रोजगारपरक एवं प्रचलित पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क होगा तथा प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात प्रशिक्षार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने की मुहिम भी चलाई जाएगी। इस प्रशिक्षण केंद्र का नाम मधुरिमा गुरुकुल होगा, जिसे एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की तर्ज पर संचालित किया जाएगा। फाउंडेशन द्वारा जानकारी दी गई कि 26 दिसंबर से मोबिलाइजेशन कार्य प्रारंभ किया जाएगा, 5 जनवरी को काउंसलिंग आयोजित की जाएगी, तथा 15 जनवरी 2026 से प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ करने की तिथि निर्धारित की गई है। बैठक के दौरान कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि जिले के युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। अंबुजा फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम कोलियरी में खुलने वाला यह कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा। प्रशिक्षण के साथ-साथ प्लेसमेंट एवं स्वरोजगार पर विशेष फोकस रखा जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सकें। प्रशिक्षण प्रारंभ करने की तैयारियों के तहत आज अंबुजा फाउंडेशन के संजय कोठारी संकेत राठी सुनीता केला सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। अंबुजा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कोलियरी स्थित प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।