-->

प्रदेश स्तरीय धीवर युवक-युवती परिचय सम्मेलन में सामाजिक एकता का भव्य प्रदर्शन

 


500 से अधिक युवाओं ने मंच पर दिया परिचय

धमतरी। छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा रायपुर के तत्वावधान में रविवार को धमतरी के एकलव्य खेल परिसर में प्रदेश स्तरीय धीवर युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। सम्मेलन में प्रदेशभर से आए 500 से अधिक विवाह योग्य युवक-युवतियों ने सामाजिक मंच पर अपना परिचय देकर सामाजिक समरसता, संस्कार और एकता का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री  टंकराम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर रामू रोहरा, भाजपा प्रदेश महामंत्री नवीन मारकंडेय, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, उपाध्यक्ष डॉ. लखनलाल धीवर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष  प्रकाश बैस उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके, किंतु मोबाइल संदेश के माध्यम से उन्होंने समाजजन को संबोधित करते हुए कहा कि “धीवर समाज की एकता और संगठन शक्ति अनुकरणीय है। समाज की सभी जायज मांगों को सरकार प्राथमिकता के साथ पूरा करेगी। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री  टंकराम वर्मा ने कहा कि धीवर समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता और संगठन की मजबूती स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। उन्होंने बताया कि मछुआ समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा मछुआ कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। साथ ही मंदिर हसौद में धीवर समाज भवन हेतु भूमि आबंटन को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा कर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

महापौर रामू रोहरा का ओजस्वी संबोधन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर  रामू रोहरा ने कहा कि धीवर समाज सेवा, त्याग और बलिदान की भावना से प्रेरित एक अनुशासित एवं संस्कारित समाज है। यह समाज न केवल अपनी परंपराओं को सहेज कर आगे बढ़ रहा है, बल्कि शिक्षा, संगठन और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। महापौर ने कहा कि प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन समाज की दूरदर्शी सोच का सशक्त उदाहरण है। ऐसे आयोजनों से सामाजिक रिश्तों को मजबूत आधार मिलता है तथा युवाओं को अपने संस्कारों और संस्कृति से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने आगे कहा कि धीवर समाज द्वारा प्रत्येक तीन–चार महीनों में सामूहिक धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किए जाते हैं, जो समाज में आपसी भाईचारे, सौहार्द और एकता को सुदृढ़ करते हैं। इससे समाज संगठित रहता है और नई पीढ़ी में सकारात्मक संस्कारों का विकास होता है। महापौर रामू रोहरा ने समाज के युवक-युवतियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं में उच्च शिक्षा के प्रति दिखाई देने वाला उत्साह समाज के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है।

उन्होंने प्रभारी मंत्री से धमतरी में धीवर समाज भवन के लिए शीघ्र भूमि आबंटन की मांग रखते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों के विकास और उत्थान के लिए सदैव सहयोग के लिए तत्पर है। कार्यक्रम को मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष भरत मटियारा एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद ने भी संबोधित किया और धीवर समाज की सामाजिक एकता एवं प्रगतिशील सोच की प्रशंसा की।

कार्यक्रम स्थल पर मत्स्य पालन विभाग सहित विभिन्न शासकीय विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां मछुआरा भाइयों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रदेश महासचिव रामलाल पेंदरिया, कोषाध्यक्ष पवन धीवर, धमतरी परगना अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा परमेश्वर फूटान होरीलाल मत्स्यपाल सोनूराम नाग भुवनलाल धीवर कृष्णा हिरवानी मति संध्या हिरवानी मती आशा धीवर मती संगीता कोसरिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन, युवा एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।