-->

बेंद्रा नवागांव में शिव मंदिर निर्माण का भूमि पूजन, महापौर रामू रोहरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न


 बेंद्रा नवागांव में आज भगवान शिव के भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन का शुभारंभ पूरे धार्मिक उत्साह और विधि-विधान के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे माननीय महापौर रामू रोहरा ने पूजा-अर्चना कर मंदिर निर्माण कार्य की नींव रखी।

कार्यक्रम में ग्राम की सरपंच प्रशुन संजय शुक्ला, पंचगण उतरा रेखा दामिनी महेश्वरी, पंचायत प्रतिनिधि सुरेश नागवंशी, जीवन सुखदेव, पंचायत सचिव चंदू राम दीवान, भाजपा मंत्री हेमंत चंद्राकर, महिला समूह की सभी सदस्याएं तथा बेंद्रा नवागांव के बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

महापौर रामू रोहरा ने इस अवसर पर कहा कि शिव मंदिर का निर्माण न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह गांव की संस्कृति, एकता और सामाजिक श्रेष्ठता को भी मजबूत करेगा। मंदिर बनने से क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण और भी सुदृढ़ होगा।

ग्रामवासियों ने मंदिर निर्माण की पहल के लिए महापौर का आभार व्यक्त करते हुए इसे गांव के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। बेंद्रा नवागांव में शिव मंदिर निर्माण को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और उमंग का माहौल है।